रांची, दिसम्बर 7 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी के दलादली चौक के पास रिंग रोड किनारे स्थित मां दुर्गा मंदिर और बजरंग बली मंदिर में दिनदहाड़े चोरी हो गई। घटना रविवार को दिन के लगभग 3:30 बजे की है। चोर मंदिर में घुसकर मां दुर्गा का सोने का मांगटीका, लॉकेट और कंगन और भगवान कृष्ण की मूर्ति से सोने का मुकुट उतार ले गए। चोरी हुए सोने के आभूषणों का वजन 20 ग्राम से अधिक है। चोरी की घटना में दो-तीन चोरों के शामिल होने की आशंका है। चोरों ने जल्दबाजी में सीसीटीवी उखाड़ लिया, लेकिन डीवीआर छोड़ गए। डीवीआर की जांच में एक चोर की तस्वीर कैद हुई है। फुटेज में दिखा कि मंदिर में चोरी करने से पहले चोर ने मां दुर्गा की प्रतिमा के आगे कई बार हाथ जोड़कर प्रणाम किया और चोरी करने के लिए माफी भी मांगी इसके बाद उसने जेवर चुराए। दो अन्य चोर मंदिर के बाहर निगरानी क...