रांची, जून 15 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ चौक पर नौ जून को ऑटो चालकों द्वारा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर हमला करने और होमगार्ड के जवान रोहित गंझू को पत्थर से मारकर घायल करने के दोनों आरोपी को दलादली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में हंस कुमार यादव उर्फ पुट्टी और उसका भाई अखिलेश यादव उर्फ मुन्ना शामिल हैं। पुलिस दोनों आरोपियों को रविवार को कटहल मोड़ चौक के आसपास पब्लिक के बीच परेड कराई। दोनों को पुलिस ने शनिवार की रात लालगुटवा ओवरब्रिज के पास रिंग रोड से गिरफ्तार किया था। दोनों रात नौ बजे के आसपास बाहर भागने की फिराक में थे तभी दलादली ओपी पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। जेल भेजने से पहले दोनों आरोपियों को पुलिस ने कटहल मोड़ चौक पर परेड कराई। परेड के दौरान दोनों आरोपी अपनी गलती पर माफी मांगते ह...