रांची, जून 12 -- पिस्का नगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ चौक में सोमवार को ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर ऑटो चालकों द्वारा किए गए हमले का मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस हमले में एक होमगार्ड जवान रोहित गंझू को पत्थर से मारकर घायल कर दिया गया था। इस मामले में दो नामजद आरोपी हंस यादव उर्फ पुट्टी और मुन्ना यादव उर्फ अखिलेश यादव के साथ चार-पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध दलादिली ओपी में मामला दर्ज किया गया है। ओपी प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि दोनों नामजद आरोपी सगे भाई हैं और पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरलौंग गांव के रहने वाले हैं। घटना के बाद से दोनों फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम मंगलवार को कुरलौंग गांव गई थी, लेकिन वे वहां भी नहीं मिले। जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हं...