रांची, जून 30 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी में सोमवार को ट्रक खराब होने से रांची-गुमला मार्ग ढाई घंटे तक जाम रहा। नगड़ी स्थित एसबीआई के पास एनएच 43 पर बने गड्ढों में फंसकर ट्रक की स्प्रिंग पत्ती टूट गई। सोमवार की सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रांची-गुमला मार्ग जाम रहा। इसके बाद नगड़ी पुलिस की पहल पर क्रेन की मदद से ट्रक को वहां से हटाया गया। इधर, जाम होने से सड़क पर दोनों ओर दो किमी तक वाहनों की कतार लग गई। ज्ञात हो कि पिस्का के पास बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करा रहे ठेकेदार की लापरवाही से पिस्का रेलवे फाटक के पास लगभग 500 मीटर तक एनएच 43 की स्थिति बदतर हो गई है। इससे वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी हो रही है। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...