रांची, दिसम्बर 16 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी-लोधमा रोड पर एफसीआई गोदाम के पास अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना मंगलवार की शाम लगभग छह बजे की है। मृतक की पहचान नगड़ी के चिपरा गांव निवासी 25 वर्षीय रोहित उरांव के रूप में हुई। वह कतरपा स्थित बिस्कुट फैक्ट्री में काम काम कर बाइक से घर लौट रहा था। सूचना मिलते ही नगड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। नगड़ी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस फरार ट्रक चालक का पता लगाने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...