रांची, नवम्बर 11 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित अशोक टेन्ट हाउस के सामने खड़ी पिकअप वैन (जेएच 01जेड-5501) चोरी हो गई। वहीं पास के मकान में लगे सीसीटीवी में सोमवार की रात डेढ़ बजे तीन लोग पिकअप वैन को लेकर जाते दिखे। इस संबंध में वैन संचालक अशोक साहू ने नगड़ी थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं नगड़ी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि चोरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...