रांची, मई 11 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी के जंगलों से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में झुंड से बिछड़े दो हाथी के पहुंचने से आसपास के गांवों के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना शनिवार की रात 10 बजे की है। दोनों हाथियों ने नगड़ी के साहेर, बसिला, देवरी और हरही गांव में उत्पात मचाते हुए किसानों के खेतों में लगी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया। हाथियों ने किसानों के खेतों में लगे गन्ना, मकई और तरबूज की फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों हाथी हरही गांव के जंगलों से निकलकर कुम्बाटोली और बसिला की और बढ़ने लगे। एक हाथी वहीं गांव के खेतों की फसल खाने में लग गया और दूसरा हाथी बसिला और सुगदा गांव के खेतों में घुस गया। रात में खेत का पटवन कर रहे एक किसान के शोर मचाने पर साहेर और सुगदा गांव के ग्रामीण और किसान खेतों में पहुंचे ...