रांची, अक्टूबर 9 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नारो गांव स्थित तालाब को आनेवाली छठ पूजा से पहले साफ करने के लिए, नारो छठ पूजा समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने मिलकर गुरुवार को श्रमदान करते हुए सफाई अभियान चलाया। ग्रामीणों ने खुद ही सफाई करने का निर्णय लिया क्योंकि आने वाले दिनों में छठ पूजा को देखते हुए प्रशासन द्वारा तालाब की सफाई नहीं कराई गई थी। छठ पूजा समिति के लक्ष्मीनाथ महतो और कृष्णा महतो ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर तालाब की सफाई की और उसे छठ पूजा करने लायक बनाया। लक्ष्मीनाथ महतो और बलकरण महतो ने बताया कि इस तालाब में नारो और पिस्का गांव समेत आसपास के सैकड़ों श्रद्धालु छठ पूजा के लिए आते हैं, इसलिए इसकी सफाई बहुत जरूरी थी। छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि तालाब में गंदगी फेंकनेवालों पर निगरानी रखी जाएगी और पकड़े जाने पर जरूर...