रांची, अक्टूबर 12 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी थाना क्षेत्र के चेटे गांव के पास रूगड़ीटोली से नगड़ी पुलिस ने रविवार दोपहर को एक कार से 23 किलो गांजा जब्त किया है। नगड़ी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा नंबर की एक कार खड़ी है। पुलिस जब कार के पास पहुंची तो कार से थोड़ी दूरी पर खड़े दो लोग भाग खड़े हुए। कार की तलाशी लेने पर उसकी डिक्की और सीट के नीचे छिपाकर रखा 23 किलो गांजा जब्त किया गया। माना जा रहा है कि दोनों युवक कार खड़ी कर किसी को गांजा देने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस अब कार के नंबर की जांच कर इसके मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। कार का नंबर फर्जी होने की आशंका जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...