रांची, जून 6 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। प्रखंड में बकरीद के मौके पर विशेष नमाज अदा करने का समय निर्धारित किया गया। नगड़ी की जामा मस्जिद में सुबह Rs.8:00 बजे, साहेर जामा मस्जिद में 7:00 बजे, मस्जिद ए बेलाल देवरी में 7:30 बजे, हाईस्कूल मदीना और बांधटोली जामा मस्जिद में 7:45 बजे, एडचोरो ईदगाह में 7:00 बजे बरसा मस्जिद में 7:15 बजे, बसीला मस्जिद में 7:15 बजे, बकरीद की नमाज अदा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...