रांची, नवम्बर 9 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी के डब्ल्यू जान मल्टीपर्पस बोर्डिंग स्कूल मैदान में चल रहे छह दिनी डॉ मसीह प्रकाश एक्का मेमोरियल डे नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच रविवार को खेले गए। पहले मैच में चक्रधरपुर की टीम ने खान ब्रदर्स रांची को एक गोल से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे मैच में लोहरदगा की पालोन फुटबॉल क्लब ने एक गोल से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। अब टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला चक्रधरपुर और लोहरदगा की टीमों के बीच खेला जाएगा। इससे पहले सेमीफाइनल मैचों का उद्घाटन नगड़ी की जिला परिषद सदस्य पूनम देवी, उप प्रमुख अफ्साना परवीन, मुखिया मंजीत उरांव और प्राचार्या डॉ सुफल एक्का ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच के अंत में, 'मैन ऑफ द मैच' रहे खिलाड़ी रघुनाथ सुंडील और इम्तियाज आलम को अतिथियों द्वारा श...