रांची, नवम्बर 6 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में जिला परिषद भवन में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की बैठक नगड़ी की जिला परिषद सदस्य पूनम देवी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई। जिला परिषद सदस्य ने आरोप लगाया कि नगड़ी के कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है। आम लोगों के काम बगैर रिश्वत दिए नहीं हो रहे हैं। रिश्वत नहीं मिलने पर काम को महीनों तक लटकाकर लोगों को बार-बार दौड़ाया जाता है, जबकि दलालों के माध्यम से मोटी रकम देने पर काम आसानी से हो जाते हैं। मौके पर उप प्रमुख अफ्साना परवीन, बजरंग महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष विनोद तिर्की, हेमंत केशरी, जहाना परवीन, एनामुल अंसारी, अमित उरांव, अनिता तिर्की, राजमोहन महतो, अशोक ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे। सीओ को सौंपा गया ज...