रांची, दिसम्बर 3 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी प्रखंड कार्यालय परिसर में पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास बुधवार को विधायक नवीन जायसवाल और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। यह सड़क विधायक मद से 17 लाख रुपये की लागत से बनाई जाएगी। यह सड़क नगड़ी प्रखंड कार्यालय परिसर से एफसीआई गोदाम तक बनेगी, जिसकी लंबाई 656 फीट और चौड़ाई 14 फीट होगी। कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में जिला परिषद सदस्य पूनम देवी, बीडीओ दीपाली भगत, नगड़ी की प्रखंड प्रमुख मदुआ कच्छप और उप प्रमुख अफ्साना परवीन शामिल हैं। विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और इसे निर्धारित समय पर पूरा किया जाए। मौके पर भाजपा नेता केदार महतो, रमेश महतो, शिला देवी, मधुबाला देवी सहित अन्य जनप्र...