रांची, नवम्बर 30 -- नगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी चौक और आसपास के मुहल्लों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। बैंक ऑफ इंडिया के पास लगा 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया है, जिससे नगड़ी चौक और केशरी मुहल्ला की बड़ी आबादी पिछले दो दिनों से अंधेरे में रहने को विवश है। उपभोक्ताओं का कहना है कि एक महीने पहले नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था, लेकिन लोड अधिक होने से वह फिर से खराब हो गया। नगड़ी चौक के दुकानदार, व्यवसायी और केशरी मुहल्ला के उपभोक्ता बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से नाराज हैं। उनका कहना है कि वे ऊंची दर पर बिजली बिल चुकाते हैं फिर भी नियमित आपूर्ति नहीं मिलती, जिससे उनका व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और इनवर्टर भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। उपभोक्ता लंबे समय से यहां एक अतिरिक्त 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग कर रहे हैं,...