रांची, सितम्बर 1 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। जय भवानी के उद्घोष के साथ रविवार को क्षत्रिय समाज द्वारा क्षत्रिय गौरव एकता की बैठक नगड़ी के लालगुटवा बैंक्वेट हॉल में हुई। बैठक में क्षत्रियों के अलग-अलग गुटों को एक मंच पर लाने को लेकर चर्चा की गई। वहीं धनबाद के पूर्व सांसद पीएन सिंह ने कहा कि आज क्षत्रिय समाज के लोग आपस मे बंटे हैं। आज की इस बैठक में सभी संकल्प लें कि हम सभी एक होकर क्षत्रिय समाज के लिये काम करना है। वहीं प्रवीण सिंह ने कहा देश की लड़ाई हो या सामाजिक कार्य क्षत्रिय समाज बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षत्रिय समाज के लोगों को एक मंच पर लाना है क्योंकि आज समाज में अलग-अलग संगठन हैं जो क्षत्रियों की हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। यदि हम सब एक हो जाएं तो क्षत्रिय समाज का विकास हो या पहचान इसकी लड़ाई मजबूती से लड़ा जा सकता है...