रांची, जून 3 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी प्रखंड के बालालौंग पंचायत भवन में मंगलवार को विधिक जागरुकता कार्यक्रम किया गया। इस दौरान एलएडीसी डिप्टी चीफ, राजेश कुमार सिन्हा, पीएलवी रीना लिंडा, उमेश कुमार, फूल कुमारी, रीता कुमारी महली, छात्र-छात्राएं कनिष्क राज, अमन राज, अंशुल पल्लव, साक्षी मिश्रा, स्नेहाप्रिया, अनन्या राज और राजा वर्मा समेत बलालौंग पंचायत के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे। मौके पर एलएडीसी डिप्टी राजेश कुमार सिन्हा ने मानव तस्करी पर फोकस किया और कहा कि मानव तस्करी कानूनन अपराध है। आए दिन टीवी और अखबारों के माध्यम से पता चलता है कि तस्करों ने बच्चों का अपहरण कर लिया है। तस्कर बच्चों को तस्करी कर अन्य राज्य में ले जाते हैं और उनसे अवैध तरीके से काम कराकर पैसों की उगाही करते हैं। अभिभावक अपने बच्चों को अकेला नहीं छोड़े उनका ध...