रांची, मई 11 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी के दलादली स्थित टीवीएस टायर गोदाम में रविवार की सुबह आठ बजे आग लग गई। आग लगने के बाद गोदाम से निकल रहे धुएं से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। आग से गोदाम में रखे टायर और अन्य सामान जलकर बर्बाद हो गए। टायर गोदाम में निकल रहे धुएं को देख पड़ोसियों ने टीवीएस टायर के गोदाम मालिक संतोष पांडेय को सूचना दी गई। उन्होंने अग्निशमन विभाग को सूचित किया और एक घंटे बाद अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। इसके बाद लगभग साढ़े छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दिन के 3:30 बजे आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में 15 अग्निशमन की गाड़ियों का पानी लग गया। गोदाम 6000 वर्ग फीट में फैला है। गोदाम के दूसरे हिस्से में केएसपी कंपनी का सबमर्सिबल और मोटर का गोदाम है आग से यहां भी नुकसान होने की खबर है। ग...