रांची, दिसम्बर 5 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी स्थित केन्द्रीय तसर अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को विश्व मृदा दिवस मनाया गया। इस दौरान संस्थान के निदेशक डॉ एनबी चौधरी की अध्यक्षता में वैज्ञानिकों, अधिकारियों और छात्रों ने मृदा स्वास्थ्य सुधारने में सहायक लेग्यूमिनस प्रजाति के पौधों का पौधरोपण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डॉ जगदीश प्रसाद ने स्वस्थ शहरों के लिए स्वस्थ मृदा की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला। इस दौरान संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों, परियोजना सहायकों एवं पीजीडीएस छात्रों द्वारा लेग्यूमिनस प्रजाति के पौधों जैसे पलाश, अमलतास, गुलमोहर, कचनार तथा करंज का संस्थान परिसर में पौधरोपण किया गया। ये पौधे मृदा में नाइट्रोजन स्थिरीकरण कर मृदा स्वास्थ्य को सुधारते हैं और सतत मृदा प्रबं...