रांची, मई 28 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। प्रखंड के नयासराय रोड में टुंडूल नदी पर पुल निर्माण कार्य का केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और क्षेत्र के विधायक नवीन जायसवाल ने बुधवार को शिलान्यास किया। मंत्री संजय सेठ ने कहा कि इस पुल के बनने से आसपास के गांवों के लोगों को काफी सुविधा होगी। विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि ठेकेदार कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखें और ग्रामीण भी इसकी निगरानी करें। पुल का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत दो करोड़ 64 लाख रुपये से किया जाएगा। मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि बजरंग महतो, मुखिया संजय लिंडा, पंचायत समिति सदस्य करुणा देवी, कुणाल शाहदेव और रामजी प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। इस दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड के न्यू लालगुटवा में रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण नगर विकास एवं आवास विभ...