रांची, दिसम्बर 2 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी के चेटे गांव स्थित जतरा स्थल में 22 पड़हा शक्ति खूंटा सांगा पड़हा जतरा का आयोजन किया गया। जतरा में चेटे पंचायत सहित नगड़ी के कई गांवों के आदिवासी समाज के लोग अपने खोड़हा के साथ पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य-गान करते हुए पहुंचे। इस दौरान सभी खोड़हा के पाहनों ने जतरा स्थल में स्थापित सरना मां की पूजा अर्चना कर परिक्रमा की। जतरा की अध्यक्षता कर रहे आदिवासी सेना के केन्द्रीय अध्यक्ष और समाजसेवी अजय कच्छप को नाचियातू खोड़हा दल के सदस्यों ने काठ के हाथी पर बैठाकर सरना स्थल की परिक्रमा कराई। अजय ने कहा कि यह आदिवासियों की संस्कृति का अभिन्न अंग है। उन्होंने युवाओं से अपनी सभ्यता और संस्कृति को बचाए रखने और आगे बढ़ाने का आग्रह किया। मौके पर नगड़ी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष संजय उरांव, झामुमो प्रखंड...