रांची, अगस्त 17 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। रिम्स-2 की प्रस्तावित जमीन को बचाने के लिए चल रहे आंदोलन को धार देने के लिए नगड़ी के किसानों ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम को आगामी 24 अगस्त को प्रस्तावित हल जोतो, रोपा रोपो कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। नगड़ी के रैयतों ने सरकार पर उनकी जमीन पर बिना किसी नोटिस के कब्जा करने का आरोप लगाया, जिसकी वजह से किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं एवं उनके समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति के आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए पूर्व सीएम ने क्षेत्र के आदिवासी किसानों के आंदोलन में हर संभव सहयोग करने का वादा किया। सरकार द्वारा नगड़ी के किसानों की जमीन पर जबरन कब्जे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्ह...