रांची, अक्टूबर 8 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी के कारोबारी अशरफ अंसारी को व्हाट्सएप कॉल कर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले की पुलिस जांच कर रही है। इस संबंध में नगड़ी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या फोन विदेश से इंटरनेट कॉल द्वारा करने की आशंका लग रही है। फोन नंबर की जांच के लिए पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद ली जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के फोन कॉल से क्षेत्र के व्यापारी डरें नहीं और तुरंत थाने को सूचित करें। ज्ञात हो कि पिछले पांच अक्तूबर की दोपहर में नगड़ी के नारो निवासी 42 वर्षीय कारोबारी अशरफ अंसारी से उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल कर कुख्यात राहुल सिंह के नाम से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। राहुल सिंह द्वारा एक सप्ताह में पांच करोड़ रुपये की व्यवस्थ...