रांची, जुलाई 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। राज्य सरकार द्वारा कांके के नगड़ी मौजा में रिम्स टू बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। कृषि योग्य भूमि अधिग्रहण करने के विरोध में शुक्रवार को आदिवासी संगठनों का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को बताया कि नगड़ी गांव के किसानों की आजीविका का एकमात्र साधन यह जमीन है। राज्य सरकार को चाहिए कि वह खेती योग्य भूमि का अधिग्रहण न करे, बल्कि राज्य सरकार खेती को संरक्षण व प्रोत्साहन दे। जानकारी दी गई कि राज्य सरकार के द्वारा रिम्स टू बनाने के लिए पूरे खेत को कटीले तार से घेर दिया गया है। किसानों को वहां धन की खेती नहीं करने दी जा रही है। इसलिए, सभी आपके माध्यम से हेमंत सरकार से यह मांग करते हैं कि हमारे खेतों से कंटीले तार को हटाकर वहां किसानों को खेती करने दिया ज...