रांची, जून 25 -- 25 जून पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी प्रखंड प्रमुख मदुआ कच्छप उपप्रमुख अफ्साना परवीन सहित अन्य पांच पंचायत समिति सदस्यों ने रांची डीसी सहित ग्रामीण विकास विभाग के सचिव और डीडीसी को बुधवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगड़ी बीडीओ दीपाली भगत और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी अनुजा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें यहां से हटाने की मांग की है। जनप्रतिनिधियों ने इनके पूरे कार्यकाल की जांच कराने की मांग की। प्रखंड प्रमुख मदुआ कच्छप, उप प्रमुख अफ्साना परवीन सहित अन्य पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ और बीपीओ पर अपने कार्यकाल में मनरेगा सहित अन्य विकास योजनाओं में कमीशनखोरी करने, दलालों और अपने चहेते वेंडरों को काम देने सहित गंभीर आरोप लगाए हैं। 'मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। कुछ लोगों का निजी स्वार्थ पूरा नहीं हो...