बदायूं, सितम्बर 11 -- मुजरिया। क्षेत्र में बुधवार को भैंस चोरी का मामला उजागर हुआ। गांव कोलहाई की एक किशोरी चोरी की भैंस को मात्र 15 हजार रुपये में बेचने के लिए नखासा बाजार पहुंची। बाजार में मौजूद लोगों को कीमत पर शक हुआ तो सूचना पर पहुंचे बाजार मालिक ने पूछताछ की। बालिका झूठे नाम-पते बताती रही। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और नाबालिग को थाने ले जाया गया। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी भैंस को कब्जे में लेकर थाने लाए। जांच में साफ हुआ कि भैंस कोलहाई गांव के रहने वाले कुन्नू बाबू की है, जिनकी मोबाइल मरम्मत की दुकान बाजार के पास है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और भैंस चोरी में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...