बदायूं, नवम्बर 25 -- कादरचौक। थाना क्षेत्र के नखासा बाजार और आसपास के मार्गों पर पशुओं के प्रति क्रूरता की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। शिकायतों में कहा गया था कि पिकअप और डीसीएम वाहनों में क्षमता से अधिक भैंस को ठूंसकर ले जाया जा रहा है, जिससे पशुओं को गंभीर यातना सहनी पड़ रही है। शिकायतों की गंभीरता देखते हुए पशु चिकित्साधिकारी डॉ. नेपाल गंगवार ने नखासा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने पशु परिवहन के नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि 24 फीट की गाड़ी में अधिकतम 12 पशु, 12 फीट की गाड़ी में तीन पशु, पिकअप में दो भैंस, और छोटा हाथी वाहन में दो पशु ले जाने की अनुमति है। इससे अधिक संख्या पशु क्रूरता की श्रेणी में आती है। थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि ओवरलोडिंग और पशु क्रूरता की शिकायतें मिलते ही पुलिस बल मौ...