वार्ता, सितम्बर 26 -- झारखंड सरकार नक्सल हिंसा में मारे गए लोगों के 5 परिवारों को मुआवजा देगी। इन पांचों परिवारों को अलग-अलग जिलों से चुना गया है। इस संबंध में राज्य के गृह, कारा एवं आपदा विभाग द्वारा शुक्रवार को आदेश जारी किया गया। झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा विभाग द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार, इन परिवारों को एक-एक लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। यह मुआवजा पीड़ितों के निधन के बाद उनके परिवारों को आर्थिक सहायता देने के मकसद से दिया जा रहा है। इन पांचों परिवारों को अलग-अलग जिलों से चुना गया है, जिनमें चाईबासा, खूंटी, रांची और गुमला जिले शामिल हैं। आदेश में विस्तार से बताया गया है कि किस परिवार को कब और कहां हुई नक्सल हिंसा में उनके सदस्य मारे गए थे। चाईबासा जिले में सीता मुंडा की मौत 27 मई 2018 को गुदड़ी क्षेत्र में हुई...