औरंगाबाद, नवम्बर 16 -- औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के लंगुराही पहाड़ के समीप से सुरक्षा बलों ने दो आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाईस) को बरामद किया है। प्रत्येक आईईडी का वजन करीब ढाई किलो था। इसके अलावा 25 मीटर तार भी बरामद किया गया। दोनों आईईडी को बम निरोधक दस्ता ने विनष्ट कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों के द्वारा आईईडी लगाने की सूचना पुलिस को मिली थी। औरंगाबाद पुलिस, स्पेशल टास्क फोर्स और सीआरपीएफ की टीम नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है। रविवार को जिला पुलिस की टीम, स्पेशल टास्क फोर्स की लंगूराही टीम और सीआरपीएफ 47 की टीम ने लंगूराही पहाड़ी क्षेत्र के आस-पास छापेमारी अभियान चलाया। पहाड़ी के समीप भी करीब दो आईईडी अलग-अलग समय पर बरामद हुई। यहां 25 मीटर तार भी मिला। इसके बाद सुरक्षा बलों ने दोनों आईईडी को...