बीजापुर, मई 15 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हाल ही में चलाए गए सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियान के दौरान IED विस्फोटों से CRPF जवानों की जान बचाने वाली मादा डॉगी ने हाल ही में अपनी जान गंवा दी। डॉगी की मौत उस वक्त हुई जब एक अभियान के दौरान उस पर मधुमक्खियों के एक झुंड ने हमला करते हुए उसे बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। यह घटना कोरगोटालू की पहाड़ियों में हुई, जहां पर तैनात रोलो पर हमला करते हुए मधुमक्खियों ने उसे लगभग 200 डंक मारे, जिससे 27 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। मृतक मादा डॉगी का नाम रोलो था और उसकी उम्र दो साल थी, वह बेल्जियम शेफर्ड प्रजाति की थी। घटना की जानकारी देते हुए सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 27 अप्रैल को एक तलाशी अभियान के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक रोलो पर ह...