गया, नवम्बर 24 -- जिले के डुमरिया प्रखंड स्थित छकरबंधा के घने जंगल एक बार फिर वन्यजीव तस्करों और शिकारियों के अड्डे में बदलते हो गया है। नक्सली गतिविधियों के कमजोर पड़ते ही तस्करी और शिकार की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। रविवार को इलाके में चीतल (छोटे हिरण) के अवैध शिकार का बड़ा मामला उजागर हुआ, जिसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान भैंसादोहर गांव के मो. जुबैर आलम के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य आरोपित फरार बताए जा रहे हैं। नक्सली प्रभाव घटने से जंगलों में बढ़ी आवाजाही स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि नक्सलियों के भय के कारण वर्षों तक इन जंगलों में शिकार लगभग बंद हो गया था। बाहरी लोग जंगलों में प्रवेश करने से कतराते थे, जिससे वन्यजीवों की जनसंख्या सुरक्षित रूप से बढ़ने लगी थी। ...