गुमला, अप्रैल 15 -- गुमला। सशस्त्र सीमा बल की 32वीं बटालियन द्वारा मंगलचवार को चैनपुर प्रखंड के नक्सल प्रभावित गांव बेंदोरा और किरतो में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन कमांडेंट राजेश सिंह नेतृत्व में हुआ। शिविर में डॉ. हिमांशु गिरी द्वारा 116 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिनमें 65 पुरुष, 40 महिलाएं एवं 11 बच्चे शामिल थे। सभी मरीजों को निःशुल्क दवाएं दी गईं। यह पहल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने और जनता में विश्वास व सहयोग की भावना को सशक्त करने के इरादे से आयोजित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...