लखीसराय, जुलाई 13 -- चानन, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव के दौरान पहाड़ी, जंगली और नक्सल क्षेत्रों में आदिवासी मतदाताओं की चुनाव में भागीदारी और सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, डीसीएलआर सीतू शर्मा, एसडीएम प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, बीडीओ प्रिया कुमारी, सीओ रवि कुमार पासवान संग डीएम मिथिलेश कुमार शनिवार को चानन के पहाड़ी इलाका का मुआयना किए। डीएम व एसपी द्वारा नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्र कछुआ का निरीक्षण किया तो पाया कि स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक भवन को कब्जा किए हुए है। इस पर डीएम ने सख्त होते हुए कहा कि मतदान केन्द्र को अविलंब खाली करें, नहीं तो कानूनी कार्रवाई किया जायेगा। मतदान केन्द्रों के साथ ही अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने वाले विकास कार्यो का भी जायजा लिए। महजनमा में पीएचईडी द्वारा कराए जा रहे बोरिंग भी निरीक्षण किए...