लखीसराय, अक्टूबर 30 -- चानन, निज संवाददाता। भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर सामान्य प्रेक्षक सिद्धार्थ दास पुलिस प्रेक्षक राज कुमारी द्वारा चानन इलाके के नक्सल प्रभावित एवं नए मतदात केन्द्रों का निरीक्षण बुधवार को किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ प्रिया कुमारी, लाईजनिंग पदाधिकारी कौशलेन्द्र कुमार, ब्यूटी कुमारी भी मौजूद थी। सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक द्वारा संवेदनशील इलाके का दौरा कर अनुसूचित जाति जनजाति मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया। बूथ निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकी पूरी मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे। पुलिस प्रेक्षक राजकुमारी ने कह...