गुमला, जून 27 -- बसिया, प्रतिनिधि । नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में पहचान बना चुके बसिया प्रखंड के ममरला पंचायत का नारेकेला गांव में अब विकास की नई तस्वीर उभर रही है। यहां के ग्रामीण आतंक और असहायता के साए से निकलकर आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर हो रहे हैं। मत्स्य पालन केंद्र के माध्यम से ग्रामीणों को रोज़गार और स्थायी आमदनी का साधन मिल रहा है। गुरुवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के डिप्टी डायरेक्टर अदिति अग्रवाल के नेतृत्व में एक टीम ने नारेकेला स्थित मत्स्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी कुसुम लता भी उपस्थित थी। निरीक्षण के दौरान किसानों ने बताया कि क्षेत्र कभी नक्सल प्रभाव के कारण विकास से वंचित था,लेकिन ओमप्रकाश सोनी,ज्योति लकड़ा, ईश्वर गोप व लखन सिंह जैसे ग्रामीणों ने शांति सेना का गठन कर प्र...