मुजफ्फरपुर, नवम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में गुरुवार को दोपहर तीन बजे तक तकरीबन 59% वोटिंग हुई है। इसमें सबसे ज्यादा मतदान कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहे मीनापुर, पारू व साहेबगंज इलाकों में हुई है। मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर तक सबसे अधिक 64.73 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं, वोटिंग के मामले में दूसरे नंबर पर पारू विधानसभा क्षेत्र रहा। यहां 63.73 प्रतिशत वोट पड़े थे। बरुराज में भी 62.01% वोटिंग हुई। साहिबगंज में 56.01% और औराई में छह घंटे में तकरीबन 59% वोट पड़े। बीते विधानसभा चुनावों तक जिले के इन क्षेत्रों में नक्सलियों के खौफ के कारण शांतिपूर्ण चुनाव प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती थी। परिस्थितियां बदलीं तो संगीनों के साये में होने वाले चुनाव वाले क्षेत्रों में भी लोकतंत्र की जय हो रही है। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में ...