चाईबासा, जून 21 -- चाईबासा :विश्व योग दिवस पर सभी विद्यालयों में उल्लास के साथ विश्व योग दिवस मनाया गया। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों में योग दिवस को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला उत्क्रमित मध्य विद्यालय पांडा वीर के बच्चों ने अपने प्रधान शिक्षक अनिल कुमार के उपस्थिति में सभी ने योग किया। विद्यालय के ही शिक्षक ने बच्चों को योग कराया और योग से होने वाले फायदे के बारे में उन्हें जानकारी भी थी बच्चे पूरे उत्साह के साथ योग किया। इसी तरह नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अन्य स्कूलों यथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय पेटापेटी के प्रधानाध्यापक जॉन चंपाय कायम, प्राथमिक विद्यालय कुंद्रगुटु के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय चेतनसिका की शांति प्रिया बालमुचू , प्राथमिक विद्यालय लातरसीका, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रांगामाटी के...