गया, अप्रैल 21 -- गया जिले के नक्सल प्रभावित इमामगंज इलाके का एसएसपी आनंद कुमार ने दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की। सोमवार को अचानक एसएसपी भदवर और मैगरा थाना पहुंचे और वहां की विधि व्यवस्था को देखा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिया। भदवर और मैगरा थाना के चौकियों पर तैनात जवानों से भी एसएसपी ने मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी। जवानों का हौसला भी बढ़ाया। निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने क्षेत्र में नियमित गश्ती तेज करने और खुफिया सूचना तंत्र को और मजबूत करने पर जोर दिया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानों में संचालित कार्यों की समीक्षा की और विधि व्यवस्था से संबंधित कई जरूरी निर्देश दिए। एसएसपी ने थानाध्यक्षों से लंबित कांडों, वारंटों, इश्तिहारों और कुर्की के मामलों के...