मुंगेर, अक्टूबर 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिले में विधानसभा चुनाव भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। विधानसभा चुनाव के लिए मुंगेर जिला को 7 कम्पनी अर्द्धसैनिक बल मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराया गया है। मुख्यालय से मिले सभी अर्द्धसैनिक बलों को एसपी द्वारा जिला अन्तर्गत पड़ने वाले तीनों विधानसभा को क्षेत्र के अनुसार उपलब्ध करा दिया गया है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि तारापुर और मुंगेर विधानसभा में 2-2 कम्पनी अर्द्धसैनिक बल तथा जमालपुर विधानसभा में 3 कम्पनी अर्द्धसैनिक बल उपलब्ध कराया गया है। अर्द्धसैनिक बलों को प्रतिदिन का अभियान प्लान बनाकर सुपुर्द किया गया है। अभियान प्लान के अनुरूप अर्द्धसैनिक बल के जवान स्थानीय थाना की पुलिस के साथ मिल कर फ्लैग मार्च करते हुए एरिया डोमिनेशन कर रही...