चक्रधरपुर, अगस्त 14 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासन और रेलवे ने अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। साथ ही नक्सल प्रभावित थाना और जंगल महल के इलाकों में बनाये गये सुरक्षाबलों के कैंप को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं, रेलवे द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद से नक्सल प्रभावित इलाकों से गुजरने वाली रात्रि ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ट्रेनों में आरपीएफ के साथ-साथ कोरस कमांडो को तैनात किया जा रहा है। दूसरी ओर, चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़े स्टेशन राउरकेला और टाटानगर में डॉग स्क्वाड की मदद से जांच हो रही है। अन्य स्टेशनों पर भी चौकसी वरती जा रही है और सीसीटीवी से विशेष नजर रखी जा रही है। साथ ही किसी तरह की हरकत होने पर...