नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले के घने जंगलों में स्थित गांवों तक डाक पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। चंद्रपुर के एक वरिष्ठ डाक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मुख्यालय में डाक पहुंचने के बाद ड्रोन उसे दुर्गम इलाके तक पहुंचाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में घने जंगल हैं और नदियां बहती हैं। इससे डाक कर्मियों को डाक वितरण में परेशानी होती है। इसी को देखते हुए भारतीय डाक ने आने वाले दिनों में गढ़चिरौली के सबसे दुर्गम इलाकों के कुछ गांवों में ड्रोन आधारित डाक वितरण शुरू करने की योजना बनाई है। इसके लिए नागपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने दुर्गम इलाकों की सूची मांगी गई थी। चंद्रपुर संभाग के सहायक डाकघर अधीक्षक ललित बोरकर ने बताया कि भेजी गई सूची में भामरागढ़, वैरागढ़ और सिरोंचा तहसीलों के 27 गांव श...