भभुआ, जुलाई 16 -- सभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे अजा-अजजा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधौरा में रात्रि विश्राम करने व आदिवासी बहुल गांव में जा सकते हैं राहुल (सर के ध्यानार्थ) अधौरा, एक संवाददाता। लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अधौरा में आमसभा करेंगे। इसको लेकर कांग्रेस अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम और सांसद मनोज कुमार ने अधौरा पहुंच सभा स्थल का जायजा लिया। इसके पहले उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। पूछने पर राजेंद्र पाल ने बताया कि राहुल गांधी की आमसभा किस दिन होगी, अभी इसकी तिथि मुकर्रर नहीं की गई है। यहां से लौटने के बाद पार्टी की ओर से निर्णय लिया जाएगा। वह यहां के अनुसूचित जन जाति व अन्य वर्ग के लोगों से मुलाकात की ...