भभुआ, अगस्त 8 -- अधौरा से राबर्टसगंज और भभुआ की 55-55 किमी. दूरी तय कर बस से पढ़ने आने-जाने पर 140 रुपया करना पड़ता है खर्च जंगल व पहाड़ से घिरे अधौरा में इंटर तक पढ़ाई की मिल रही है सुविधा वनवासियों की बच्चियां बमुश्किल कर पाती है इंटर कक्षा तक की पढ़ाई (युवा पेज की लीड खबर) अधौरा, एक संवाददाता। नक्सल प्रभावित अधौरा प्रखंड में डिग्री कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। इससे यहां के छात्र-छात्राओं में स्नातक की शिक्षा प्राप्त करने की आस जगी है। अभिभावक भी खुश नजर आ रहे हैं। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 फरवरी को अधौरा प्रखंड के वनवासी छात्र-छात्राओं के लिए डिग्री कॉलेज खोलवाने की घोषणा की थी। उसके बाद निविदा प्रक्रिया पूरी कर कॉलेज भवन का निर्माण शुरू कराया गया। निर्माण स्थल पर बालू, गिट्टी, ईंट, सरिया, बोल्डर आदि ...