गिरडीह, दिसम्बर 5 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पारसनाथ की तराई में बसे सुदूरवर्ती गांवो में शांति व्यवस्था बहाली के लिए एसपी अभियान के नेतृत्व में गुरूवार को गिरिडीह पुलिस ने विभिन्न गांवो का भ्रमण किया। पुलिस ने ग्रामीणों से संवाद कर सहयोग का भरोसा दिया। पुलिस का अभियान नक्सलियों के समूल नष्ट करने की दिशा में चलाया गया। बताया जाता है कि लंबे समय से नक्सल प्रभाव से ग्रस्त पारसनाथ की तराई में बसे विभिन्न गांवों से नक्सलियों का प्रभाव कम होने लगा है। पुलिस की नक्सल विरोधी अभियान से लेकर सिविक एक्शन प्लान इस दिशा में कारगर साबित हुआ है। नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाला पारसनाथ की तराई वाले गांव में न केवल माओवादी संगठन का जनाधार कम हुआ है, बल्कि नक्सलियों की गतिविधि भी थम सी गई है। माओवादी संगठन के विरुद्ध गिरिडीह पुलिस की शाम, दाम, दंड भेद की नीति अ...