औरंगाबाद, दिसम्बर 31 -- मदनपुर प्रखंड की सलैया थाना पुलिस ने चाल्हो पहाड़ में छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया और सैकड़ों लीटर जावा महुआ व शराब निर्माण उपकरण नष्ट किए। इस दौरान पुलिस ने 75 लीटर महुआ चुलाई शराब जब्त कर थाना लाया। थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने बताया कि सलैया थाना क्षेत्र के सोनारचक स्थित चाल्हो पहाड़ में छापेमारी की गई, जहां झाड़ियों में छिपाकर रखे गए पांच हरे रंग के जरकीन बरामद किए गए, जिनकी क्षमता 15 लीटर प्रति जरकीन थी। कुल 75 लीटर देशी महुआ चुलाई जब्त की गई और लगभग पांच सौ लीटर जावा महुआ घोल को विनष्ट किया गया। एक शराब भट्ठी को पूरी तरह ध्वस्त किया गया। पुलिस की भनक लगते ही शराब तस्कर जंगल और पहाड़ी क्षेत्र का लाभ उठाकर फरार हो गए। इधर सलैया थाना क्षेत्र के इटकोहवा पहाड़ में एलटीएफ और थाना पुलि...