जमुई, मार्च 3 -- झाझा,निज संवाददाता झाझा प्रखंड के आदिवासीबहुल बाराकोला पंचायत के अमकोलिया गांव,जो कभी नक्सलियों का गढ़ माना जाता था,में रविवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन झाझा के एनडीए विधायक दामोदर रावत के हाथों संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में उपस्थित पंचायत वासियों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस सुदूर और दुर्गम क्षेत्र में कभी नक्सलियों का बसेरा हुआ करता था, आवागमन के लिए सड़कें नहीं थीं किंतु जब 2005 में एनडीए की सरकार और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने उसके बाद व्यापक रूप से विकास के कार्य हुए हैं।अब न केवल इस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया,बल्कि नक्सलियों का सफाया हो गया। शिक्षा, स्वास्थ्य,बिजली,सिंचाई में बड़े काम हुए। कभी लड़कियों को घर तक सीमित रखा जाता था,आज नारी सशक्तीकरण होने से म...