बिहारशरीफ, नवम्बर 4 -- नक्सल का ठप्पा हटने से अब 3 घंटे अतिरिक्त मिलेगा वोट डालने का समय चुनाव प्रचार थमा, 22.42 लाख मतदाता करेंगे 68 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला नालंदा जिले की 7 सीटों पर 6 नवंबर को पहले चरण में होगा मतदान शांतिपूर्ण मतदान के लिए 20 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात इस्लामपुर में सबसे अधिक 13 प्रत्याशी, अस्थावां और राजगीर में सबसे कम 7-7 उम्मीदवार जिले में 39 हजार से ज्यादा युवा पहली बार डालेंगे वोट सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे मतदाताओं के लिए सुविधा: बूथ से 100 मीटर पहले तक जा सकेंगे वाहन, बुजुर्गों-दिव्यांगों को होगी आसानी फोटो: चुनाव पीसी: नालंदा समाहरणालय में मंगलवार को प्रेस वार्ता में शामिल डीएम कुंदन कुमार व एसपी भारत सोनी। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। जिले की सात विधानसभा स...