जमुई, फरवरी 23 -- नक्सल कांड के फरार आरोपी जयराम मुर्मु गिरफ्तार नक्सल कांड के फरार आरोपी जयराम मुर्मु गिरफ्तार गिरफ्तार जयराम मुर्मु के खिलाफ खैरा थाना में दर्ज है नक्सली मामले एसएसबी व स्थानीय पुलिस के संयुक्त कार्यवाई में मिली सफलता फ़ोटो- 10 परिचय - गिरफ्तार नक्सल कांड के आरोपी के साथ एसएसबी व स्थानीय पुलिस सोनो, निज संवाददाता वर्षों से फरार खैरा थाना क्षेत्र में वांछित नक्सली जयराम मुर्मू को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जयराम मुर्मू चकाई के चिहरा थाना क्षेत्र के माधूपुर गांव का रहने वाला बताया गया है। एसएसबी के खुफिया विभाग को सूचना मिली थी कि जयराम मुर्मू सिमराढ़ाब जंगल से कहूआ जंगल की ओर घूम रहा है। सूचना के आधार पर एसएसबी की 16वीं वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के निर्देश के आलोक मे...