रांची, अगस्त 14 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। स्वतंत्रता दिवस को लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय ने नक्सल प्रभाव वाले जिलों को खास तौर पर अलर्ट किया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर माओवादी कहीं काला झंडा न फहराएं या स्वतंत्रता दिवस के आयोजनों का विरोध न करें, इसे लेकर अलर्ट किया गया है। वहीं नक्सल प्रभाव वाले जिलों के साथ-साथ सीमावर्ती जिलों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश पुलिस मुख्यालय ने दिया है। सभी पुलिस प्रतिष्ठानों, सुरक्षा एजेंसियों के कैंप, सरकारी संस्थानों की सुरक्षा को लेकर भी एहतियात बरतने का निर्देश मुख्यालय ने दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...