गया, नवम्बर 4 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा का किला तैयार कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने डेरा डाल दिया है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने इस बार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किया है। केंद्रीय बलों की 21 कंपनियां जिले में सुरक्षा की कमान सांभल रही है। केंद्रीय सुरक्षा बलों को विशेष रूप से नक्सल क्षेत्रों में तैनात किया गया है, ताकि मतदाता निर्भय होकर मतदान कर सकें। हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो कंपनी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। नक्सल गतिविधियों के लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाले इमामगंज, डुमरिया और बाराचट्टी इलाकों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। इमामगंज और डुमरिया में पहले से...