नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार ने अमरनाथ यात्रा के बाद जम्मू-कश्मीर में बची केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की अतिरिक्त कंपनियों को नक्सल इलाकों में तैनात करने की योजना बनाई है। अधिकारियों ने बताया कि यह पुनर्नियोजन नक्सल उग्रवाद के खिलाफ अभियानों को मजबूत करने की एक व्यापक रणनीति का हिस्सा है। सूत्रों ने कहा कि आने वाले हफ्तों में और अधिक सैनिकों के 'रेड जोन में भेजे जाने की उम्मीद है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की जरूरी उपस्थिति बनाए रखने के साथ अमरनाथ यात्रा के दौरान की गई अतिरिक्त तैनाती के लिए अब नया प्लान बनाया है। अब इन जवानों की नए सिरे से तैनाती के लिए उनके बेस पर वापस भेजने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने बताया कि यह कदम 31 मार्च, 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने के सरकार के लक्ष्य के...